IAS Officers Transfer And Additional Charge: MP में 2 IAS अधिकारियों के तबादले और 3 को अतिरिक्त प्रभार
भोपाल:राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर दो IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी करने के साथ ही 3 अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2016 बैच के अधिकारी किरोड़ी लाल मीणा संचालक राज्य कंप्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम और डॉ परीक्षित संजय राव झाडे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सतना को आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास भोपाल पदस्थ किया है। मीणा को आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास के साथ-साथ मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्मार्ट सिटी भोपाल का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1989 बैच के अधिकारी विनोद कुमार महानिदेशक नरोन्हा प्रशासन अकादमी को अपने वर्तमान कर्तव्य के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, सीबी चक्रवर्ती एम सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग और सचिव परिवहन विभाग को प्रबंध संचालक मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
इसी प्रकार अंशुल गुप्ता उप सचिव मुख्यमंत्री एवं प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम भोपाल को संचालक राज्य कंप्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम और प्रबंध संचालक स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क भोपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार के कार्यभार ग्रहण करने पर मनु श्रीवास्तव कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के प्रभार से मुक्त होंगे। किरोड़ी लाल मीना मुख्य कार्यपालिक अधिकारी स्मार्ट सिटी का कार्यभार ग्रहण करने पर आयुक्त नगर पालिका निगम भोपाल फ्रैंक नोबल इसके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
सीवी चक्रवर्ती द्वारा प्रबंध संचालक मेट्रो रेल कॉरपोरेशन भोपाल का कार्यभार ग्रहण करने पर नीरज मंडलोई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड भोपाल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।