IAS Officer’s Transfer: कई जिलों के DM बदले गए

885
Major Administrative Reshuffle

IAS Officer’s Transfer: कई जिलों के DM बदले गए

Lucknow: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज सुबह भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। इन आदेशों के तहत कई जिलों के DM प्रभावित हुए हैं।

चर्चित महिला IAS अधिकारी नेहा शर्मा एक बार फिर DM बनाई गई है। यह वही IAS अफसर हैं जिन्हें कानपुर सांप्रदायिक दंगों के दौरान हटाकर नगरीय विकास विभाग में संचालक बना दिया गया था। अब सरकार ने उन पर फिर से भरोसा जताया है। उन्हें गोंडा के DM पद पर तैनात किया गया है।

कानपुर विकास प्राधिकरण के सीईओ अरविंद कुमार सिंह को अब बलरामपुर का DM बनाया गया है। 2015 बैच के IAS अधिकारी पिछले कई दिनों से चर्चा में रहे हैं। उनकी कई मामलों में जांच भी चल रही है लेकिन योगी सरकार ने उन्हें डीएम पद से नवाजा है।

2012 बैच के IAS अधिकारी उज्जवल कुमार को फिरोजाबाद की जिम्मेदारी दी गई है। फिरोजाबाद के डीएम रवि रंजन को हटाकर उनकी जगह गोंडा के डीएम पद पर तैनात उज्जवल कुमार अब फिरोजाबाद का डीएम बनाया गया है। 2014 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश त्यागी को अमरोहा का डीएम बनाया गया है।

बलरामपुर के DM डॉक्टर महेंद्र कुमार केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात किए गए हैं। वह अब केंद्र सरकार में कार्यभार ग्रहण करने के लिए मुक्त किए जाएंगे।

2005 बैच के IAS अधिकारी डॉक्टर लोकेश एम कमिश्नर कानपुर को कब श्रम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। 2012 बैच के IAS अधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी अपर आयुक्त झांसी को अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है। 2014 बैच के अधिकारी रवि रंजन डीएम फिरोजाबाद को अब विशेष सचिव कृषि के साथ यूपी एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन के एमडी का प्रभार भी सौंपा गया है।