IAS Officers Transfer in MP: मध्य प्रदेश में 25 IAS अधिकारियों के तबादले

3448
CG News
Shortage of IAS Officers

IAS Officers Transfer in MP: मध्य प्रदेश में 25 IAS अधिकारियों के तबादले

भोपाल: राज्य शासन में आज 25 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। आदिवासी विकास के अपर आयुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी को जल संसाधन विभाग में अपर सचिव,अजय श्रीवास्तव सीईओ जिला पंचायत दमोह को अपर आयुक्त आदिवासी विकास भोपाल, रानी बाटड़ सीईओ जिला पंचायत मंडला को अपर आयुक्त शहडोल, अजय देव शर्मा अपर कलेक्टर इंदौर को सीईओ उज्जैन, जमुना भिड़े सीईओ रतलाम को अपर आयुक्त इंदौर, अर्पित वर्मा अपर कलेक्टर शहडोल को सीईओ दामोह, किशोरी लाल मीणा संचालक, राज्य कंप्यूटर सिक्योरिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीम को उप सचिव, अभिलाष मिश्रा अपर आयुक्त नगर निगम को उपसचिव, अंकिता धाकरे अपर कलेक्टर भोपाल को उपसचिव,श्रीमती अंजू कुमार अपर कलेक्टर ग्वालियर को उप सचिव, अमन वैष्णव सीईओ झबुआ को रतलाम, अक्षत जैन एसडीओ राजनगर छतरपुर को सीईओ बैतूल, श्रेयांश कुमार एसडीओ सौंदर छिंदवाड़ा को सीईओ बैतूल, सृष्टि देशमुख गौड़ा एसडीओ गाडरवारा नरसिंहपुर को सीईओ बुरहानपुर, तन्मय वशिष्ठ शर्मा एसडीओ बिहार जिला बालाघाट से सीईओ अनूपपुर, काजल जलवा जवाला एचडी शाहपुरा डिंडोरी से उपसचिव,दिलीप कुमार एसडीओ हरसुड खंडवा को सीईओ नरसिंहपुर, हिमांशु प्रजापति एसडीओ रतलाम को सीईओ देवास, आकाश सिंह एसडीओ बडनगर उज्जैन को उपसचिव, निधि सिंह एसडीओ चंदेरी अशोक नगर को अपर आयुक्त नगर निगम भोपाल, पवार नवजीवन विजय एसडीओ कुक्षी धार से सीईओ सिवनी ,नागार्जुन गौड़ा उपसचिव से अपर कलेक्टर हरदा, सपना पंकज सोलंकी अपर परीक्षा नियंत्रक लोक सेवा आयोग इंदौर को अपर आयुक्त वाणिज्य कर, इंदौर, अभय सिंह ओहरिया सीईओ जिला पंचायत अनूपपुर को उप सचिव और रेखा राठौड़ को सीईओ जिला पंचायत झाबुआ पदस्थ किया गया है।

यहां देखिए राज्य शासन द्वारा जारी आदेश

WhatsApp Image 2023 07 20 at 4.39.38 PM

WhatsApp Image 2023 07 20 at 4.39.39 PM

WhatsApp Image 2023 07 20 at 4.39.41 PM 1