IAS Officers Transfer: 44 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी

310
Delhi Administrative Reshuffle

IAS Officers Transfer: 44 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी

चंडीगढ़::हरियाणा सरकार ने रविवार देर रात 44 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं।

अधिकारियों के नाम और उनकी नई पदस्थापना इस प्रकार है-

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और नागरिक उड्डयन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल (IAS:1990) को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव और आयुष विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है।

चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा (IAS:1990) को गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय प्रशासन विभागों का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

वित्त एवं योजना विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा गृह, जेल, आपराधिक जांच और न्याय प्रशासन विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी (IAS:1990) को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, वित्त आयुक्त तथा वित्त एवं योजना विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण (IAS:1990) को पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अशोक खेमका (IAS:1991) को परिवहन विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग (IAS:1991) को उच्चतर शिक्षा विभाग और हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के सलाहकार और ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह (IAS:1991) को नगर एवं ग्राम आयोजना तथा शहरी संपदा विभाग और ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया गया है।

लोक निर्माण (भवन एवं सड़क) एवं वास्तुकला विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल (IAS:1994) को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड के सलाहकार का कार्यभार भी सौंपा गया है।

डी सुरेश (IAS:1995), रेजिडेंट कमिश्नर, हरियाणा भवन, नई दिल्ली और प्रधान सचिव, उच्चतर शिक्षा विभाग को रेजिडेंट कमिश्नर, हरियाणा भवन, नई दिल्ली और प्रधान सचिव, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

श्यामल मिश्रा (IAS:1995) , मुख्य प्रशासक, हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली को मुख्य प्रशासक, हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली; मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद; मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम तथा प्रधान सचिव, नागरिक उड्डयन विभाग के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

मत्स्य विभाग के प्रधान सचिव राजीव रंजन (IAS:1998) को श्रम विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

अभिलेखागार विभाग के आयुक्त एवं सचिव विजय कुमार दहिया (IAS:2001) को मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग का आयुक्त एवं सचिव तथा पशुपालन विभाग का आयुक्त एवं सचिव नियुक्त किया गया है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी कुमार (IAS:2001) को अभिलेखागार विभाग की आयुक्त एवं सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

मोहम्मद शायिन (IAS:2002) , आयुक्त एवं सचिव, आवास विभाग और प्रबंध निदेशक, हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड और महानिदेशक, आपूर्ति एवं निपटान।

विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अमित कुमार अग्रवाल (IAS:2003) को विकास एवं पंचायत विभाग का आयुक्त एवं सचिव, विकास एवं पंचायत विभाग, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग तथा विदेश सहयोग विभाग का आयुक्त एवं सचिव बनाया गया है।

संजय जून (IAS:2003), महानिदेशक, सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण और सचिव, सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग और आयुक्त, फरीदाबाद मंडल, फरीदाबाद को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड, फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार भी सौंपा गया है।

सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग की महानिदेशक तथा सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग की सचिव आशिमा बराड़ (IAS:2004) को आबकारी एवं कराधान आयुक्त तथा आबकारी एवं कराधान विभाग की सचिव तथा हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

सीजी रजनी कंथन (IAS:2004) , सचिव, वित्त विभाग; सचिव, मानव संसाधन विभाग; सचिव सामान्य प्रशासन विभाग और सचिव, केंद्रीय परीक्षा समिति को स्थानांतरित कर परिवहन आयुक्त और सचिव, परिवहन विभाग के रूप में नियुक्त किया गया है।

फूल चंद मीना (IAS:2004) , प्रबंध निदेशक, दक्षिण, हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड और आयुक्त, हिसार मंडल, हिसार को स्थानांतरित कर आयुक्त, अंबाला मंडल, अंबाला लगाया गया है।

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव, फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण, गुरुग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए. श्रीनिवास (IAS:2004) को हिसार मंडल, हिसार का आयुक्त तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।

रोहतक मंडल के आयुक्त और हरियाणा महिला विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीव वर्मा (IAS:2004) को खेल विभाग का महानिदेशक और खेल विभाग का सचिव, आयुष का महानिदेशक और विदेश सहयोग विभाग का महानिदेशक लगाया गया है।

गीता भारती (IAS:2005) , आयुक्त, अंबाला मंडल, अंबाला एवं प्रबंध निदेशक, अनुसूचित जातियां, वित्त एवं विकास निगम को सचिव, गृह-I एवं गृह-II तथा प्रबंध निदेशक, अनुसूचित जातियां, वित्त एवं विकास निगम के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

ए मोना श्रीनिवास (IAS:2006) , अतिरिक्त रेजिडेंट कमिश्नर, हरियाणा भवन, नई दिल्ली; कमिश्नर, नगर निगम, फरीदाबाद और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फरीदाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड, फरीदाबाद।

आबकारी एवं कराधान आयुक्त एवं सचिव, आबकारी एवं कराधान विभाग तथा आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन अशोक कुमार मीना (IAS:2006) को उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक तथा हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का प्रबंध निदेशक लगाया गया है।

अंशज सिंह (IAS:2008) , महानिदेशक, आयुष और महानिदेशक, विदेश सहयोग तथा सचिव, विदेश सहयोग विभाग को स्थानांतरित कर महानिदेशक, स्वर्ण जयंती हरियाणा राजकोषीय प्रबंधन संस्थान तथा आयुक्त, रोहतक मंडल, रोहतक लगाया गया है।

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के निदेशक एवं उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के विशेष सचिव तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के निदेशक यश गर्ग (IAS:2009) को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा खाद्य एवं औषधि प्रशासन के आयुक्त तथा हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया है।

वित्त विभाग के विशेष सचिव, हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के निदेशक पंकज (IAS:2009) को शहरी स्थानीय निकाय विभाग का निदेशक तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग का विशेष सचिव, राज्य शहरी आजीविका मिशन तथा राज्य शहरी विकास प्राधिकरण का मिशन निदेशक तथा आपूर्ति एवं निपटान का निदेशक लगाया गया है।

मोनिका मलिक (IAS:2009) , निदेशक, महिला एवं बाल विकास और विशेष सचिव, महिला एवं बाल विकास; सचिव, हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और सदस्य सचिव, हरियाणा राज्य महिला आयोग को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा हरियाणा महिला विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का कार्यभार भी सौंपा गया है।

सहकारी समितियां के रजिस्ट्रार राजेश जोगपाल (IAS:2010) को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के निदेशक और विशेष सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे विनय प्रताप सिंह (IAS:2011) को मानव संसाधन निदेशक तथा हरियाणा व्यापार मेला प्राधिकरण, नई दिल्ली का प्रशासक लगाया गया है।

मुकुल कुमार (IAS:2011) , निदेशक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा विशेष सचिव, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग तथा निदेशक, आतिथ्य एवं विशेष सचिव, आतिथ्य विभाग को हैफेड का प्रबंध निदेशक, हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय बागवानी विपणन निगम, गन्नौर का प्रबंध निदेशक तथा आतिथ्य विभाग का निदेशक एवं विशेष सचिव लगाया गया है।

मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव यशपाल (IAS:2011) को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा भूमि जोत एवं भू-अभिलेख चकबंदी के निदेशक, विशेष अधिकारी (मुख्यालय) एवं विशेष एलएओ तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष सचिव का कार्यभार भी सौंपा गया है।

परिवहन आयुक्त एवं विशेष सचिव, परिवहन विभाग तथा निदेशक, खेल एवं विशेष सचिव, खेल विभाग यशेन्द्र सिंह (IAS:2011) को निदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान तथा विशेष सचिव, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

हरियाणा मानवाधिकार आयोग के सचिव नरहन सिंह बांगर (IAS:2011) को नागरिक उड्डयन विभाग का सलाहकार और नागरिक उड्डयन विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है।

धीरेन्द्र खड़गटा (IAS:2012) , विशेष सचिव, पर्यावरण, वन एवं वन्यजीव विभाग तथा उपायुक्त, रोहतक।

अनीश यादव (IAS:2014) , प्रबंध निदेशक, हरियाणा चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड और उपायुक्त, हिसार और प्रशासक, एचएसवीपी, हिसार और अतिरिक्त निदेशक, शहरी संपदा, हिसार।

प्रशांत पंवार (IAS:2015) , उपायुक्त, नूंह और सीईओ, मेवात विकास एजेंसी, नूंह को निदेशक, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) और विशेष सचिव, सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग के रूप में स्थानांतरित और नियुक्त किया गया है।

नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे डॉ. जयंदर सिंह छिल्लर (IAS:2015) को अतिरिक्त सचिव, वित्त विभाग और सीईओ, हरियाणा परिवार सुरक्षा न्यास नियुक्त किया गया है।

डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रंगी (IAS:2016) , जिला नगर आयुक्त, पानीपत और आयुक्त, नगर निगम, पानीपत को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, अंबाला और विशेष अधिकारी, एपीजेड, अंबाला के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

विश्राम कुमार मीना (IAS:2017) , अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी,
फरीदाबाद और विशेष अधिकारी, एपीजेड, फरीदाबाद और प्रशासक, एचएसवीपी, फरीदाबाद और अतिरिक्त निदेशक, शहरी संपदा, फरीदाबाद को नूंह का उपायुक्त और मेवात विकास एजेंसी, नूंह का सीईओ लगाया गया है।

हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के अतिरिक्त प्रबंध निदेशक साहिल गुप्ता (IAS:2017) को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, फरीदाबाद का प्रशासक, शहरी संपदा, फरीदाबाद का अतिरिक्त निदेशक तथा फरीदाबाद का अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी और एपीजेड, फरीदाबाद का विशेष अधिकारी लगाया गया है।

सचिन गुप्ता (IAS:2018) , अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, अंबाला और विशेष अधिकारी, एपीजेड, अंबाला, जिला नगर आयुक्त, अंबाला और आयुक्त, नगर निगम, अंबाला।

पंकज (IAS:2020) , अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, पानीपत को जिला नगर आयुक्त, पानीपत और आयुक्त, नगर निगम, पानीपत का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

निशा (IAS:2021) , अतिरिक्त प्रबंध निदेशक, हारट्रोन को अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी, पंचकूला के पद पर स्थानांतरित किया गया है।