IAS Officers Transferred : UP में 6 जिलों के DM सहित 12 IAS अधिकारियों के तबादले 

767
Delhi Administrative Reshuffle

IAS Officers Transferred : UP में 6 जिलों के DM सहित 12 IAS अधिकारियों के तबादले 

लखनऊ: योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से अधिक IAS अफसरों के तबादले किए हैं.

कल रात जारी आदेश के अनुसार 2012 बैच के IAS ऑफिसर उमेश मिश्र जो कि बिजनौर के DM थे, उन्हें अब कुशीनगर का DM बनाया गया है.

2015 बैच के IAS ऑफिसर महेंद्र सिंह तंवर जो कि गोरखपुर प्राधिकरण के VC पद पर तैनात थे, उन्हें अब संत कबीर नगर का DM बनाया गया है.

 

इसके साथ ही 2013 बैच की IAS अधिकारी दिव्या मित्तल जो मिर्जापुर की DM थीं, उन्हें अब बस्ती का DM बनाया गया है.

2012 बैच के IAS ऑफिसर अंकित अग्रवाल जो एटा के DM थे, उन्हें अब रामपुर का DM बनाया गया है. वहीं, 2014 बैच के IAS अधिकारी प्रेम रंजन सिंह को एटा का DM बनाया गया है. इसके पहले वह BIDA के CEO पद पर तैनात थे.

2014 बैच के IAS अधिकारी अक्षय त्रिपाठी को ललितपुर का DM बनाया गया है. 2013 बैच के IAS अधिकारी आलोक सिंह जो कि ललितपुर के DM थे. उन्हें कानपुर देहात का DM बनाया गया है.