IAS PAR: IAS अधिकारियों के PAR अभ्यावेदनों का निपटारा अब CS अनुराग जैन और वरिष्ठ IAS विनोद कुमार करेंगे

263
IAS Transfer

IAS PAR: IAS अधिकारियों के PAR अभ्यावेदनों का निपटारा अब CS अनुराग जैन और वरिष्ठ IAS विनोद कुमार करेंगे

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों के वार्षिक परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट (PAR) को लेकर प्रस्तुत किए जाने वाले अभ्यावेदनों का निराकरण अब मुख्य सचिव अनुराग जैन और आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान के संचालक 1989 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी विनोद कुमार मिलकर करेंगे।

सामान्य प्रशासन विभाग ने अखिल भारतीय सेवा कार्य निष्पादन एवं मूल्यांकन रिपोर्ट नियम के प्रावधानों के अनुसार मध्यप्रदेश राज्य में कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के वार्षिक परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट (PAR) के संबंध में प्रस्तुत किए जाने वाले अभ्यावेदनों के निराकरण के लिए 12 नवंबर 2024 के आदेश में संशोधन करते हुए परामर्श(रेफरल) बोर्ड का गठन किया है। इस बोर्ड में मुख्य सचिव अनुराग जैन को अध्यक्ष बनाया गया है वहीं आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान के संचालक विनोद कुमार को सदस्य और सचिव कार्मिक सामान्य प्रशासन एम सेलवेन्द्रन को संयोजक बनाया गया है।

पहले इस रेफरल बोर्ड में मुख्य सचिव के बाद वरिष्ठ आईएएस मोहम्मद सुलेमान का नाम था। सुलेमान ने वीआरएस ले लिया है इसके चलते अब उनके स्थान पर मुख्य सचिव के बाद सबसे वरिष्ठ IAS अधिकारी विनोद कुमार को इस रेफरल बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। अब IAS अधिकारी के वार्षिक परफारमेंस अप्रेजल रिपोर्ट के संबंध में जो भी अभ्यावेदन आएंगे। किसी की पीएआर में गलत टिप्पणी की गई है या गलत रिव्यू किया गया है तो यह रेफरल बोर्ड इसकी सुनवाई कर निर्णय लेगा।