IAS Posting & Additional Charge: 6 IAS अधिकारियों की पदस्थापना और अतिरिक्त प्रभार में फेरबदल
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कल देर रात 6 IAS अधिकारियों की पदस्थापना और अतिरिक्त प्रभार में फेरबदल किया किया है। कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे गए हैं तो कुछ अधिकारियों से प्रभार वापस भी लिए गए हैं।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1997 बैच की IAS अधिकारी निहारिका बारिक प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को अब महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
डॉ सी आर प्रसन्न सचिव सहकारिता विभाग से ग्रामीण महानिदेशक ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान एवं सचिव गृह एवं जेल विभाग के अतिरिक्त प्रभाव से मुक्त कर दिया गया है। वे अब केवल सचिव सहकारिता विभाग ही रहेंगे।
2007 बैच के IAS अधिकारी हिमशेखर गुप्ता सचिव खेल एवं युवा कल्याण को अब उनके वर्तमान दायित्व के साथ-साथ सचिव गृह एवं जेल विभाग का दायित्व भी सौंपा गया है।
2011 बैच के अधिकारी चंदन कुमार विशेष सचिव वित्त विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को अब वर्तमान दायित्व के साथ-साथ नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन का भी दायित्व सौंपा गया है।
राजेंद्र कुमार कटारा संचालक राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान परिषद एवं मिशन संचालक राज्य साक्षरता मिशन और राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा मिशन को उनके वर्तमान दायित्व के साथ-साथ प्रबंध संचालक पाठ्य पुस्तक निगम का भी प्रभार सौंपा गया है।
2014 बैच के आईएएस अधिकारी कुलदीप शर्मा प्रबंध संचालक पाठ्य पुस्तक निगम और नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन को अब केवल रजिस्ट्रार सहकारी संस्थाएं के पद पर पदस्थ किया गया है।