IAS Promotions In MP: पांच अधिकारियों को मिलेगा सुपर टाइम, 24 अधिकारी अपर सचिव वेतनमान में होंगे पदोन्नत

1212
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

IAS Promotions In MP: पांच अधिकारियों को मिलेगा सुपर टाइम, 24 अधिकारी अपर सचिव वेतनमान में होंगे पदोन्नत

भोपाल: राज्य शासन 2005 बैच के आईएएस अधिकारियों को सुपर टाइम (सचिव वेतनमान) और 2009 बैच के 24 अधिकारियों को अपर सचिव वेतनमान में पदोन्नत करने जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस की अध्यक्षता में इस संबंध में कल डीपीसी हो चुकी है और इन अधिकारियों की पदोन्नति को हरी झंडी दी गई है। पदोन्नति आदेश इसी माह अंत तक कभी भी निकल सकते हैं ताकि अधिकारी 1 जनवरी नए साल में पदोन्नति का लाभ ले सके।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2005 बैच के अधिकारियों सुदाम खाडे, धनंजय सिंह भदौरिया, बाबू सिंह जामोद, अनिल सुचारी और माल सिंह को सुपर टाइम स्केल में पदोन्नति मिलेगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पदोन्नति के बाद भी अनिल सुचारी रीवा और माल सिंह होशंगाबाद के संभागीय कमिश्नर बने रहेंगे। सुदाम खाडे को आज स्वास्थ  विभाग का आयुक्त बना दिया गया है। माना जा रहा है कि पदोन्नति के बाद वह इसी पद पर रहेंगे। उन्हें इसका सचिव भी बना दिया जाएगा। अभी फिलहाल उन्हें अपर सचिव बनाया गया है।

इसी डीपीसी में 2009 बैच के आईएएस अधिकारियों को अपर सचिव वेतनमान में पदोन्नत किया गया है। इनके नाम है: प्रियंका दास, अविनाश लवानिया, तरुण पिथोड़े, सूफिया फारूकी, अभिषेक सिंह, धनराजू एस, इलैयाराजा, प्रीति मैथिल, अजय गुप्ता, अमित तोमर, तेजस्वी नायक, श्रीकांत बनोठ, उमेश कुमार, आशीष कुमार, शैलबाला मार्टिन, जगदीश चंद्र जटिया, वेद प्रकाश, राकेश कुमार श्रीवास्तव, वंदना वैद्य, अनुभा श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, प्रबल सिपाहा, शशि भूषण सिंह, सत्येंद्र सिंह और मनीष सिंह। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन में से वेद प्रकाश आगामी 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं। माना जा रहा है कि उन्हें अपर सचिव का लाभ शायद ही मिल सके।