IAS Rajiv Sharma: किसी से टिकट नहीं मांग रहा, गलतफहमी दुरुस्त कर लीजिए, 3 लाख की पक्की नौकरी छोड़ 50 हजार की कच्ची नौकरी के लिए कौन घूमेगा!
भिंड- ‘मैं किसी से टिकट नहीं मांग रहा हूं, गलतफहमी दुरुस्त कर लीजिए’- यह कहना है अपने गृह नगर भिंड पहुंचे IAS राजीव शर्मा का। उन्होंने कहा कि कौन बेवकूफ़ आदमी होगा जो 3 लाख की पक्की नौकरी छोड़ 50 हजार की कच्ची नौकरी के लिए घूमेगा! यह चर्चा चल रही है तो मैं भी मजे ले रहा हूं।
हालांकि राजीव का शासकीय नौकरी से इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है लेकिन शहडोल से सीधे भिंड पहुंचने पर सड़क पर उनके समर्थकों ने उन्हें कंधे पर बिठाया। खंडा रोड पर पहुंचकर जनता को उन्होंने संबोधित किया।
बता दे कि राजीव शर्मा अपना VRS आवेदन दे चुके है जिसे माना जा रहा है कि राज्य शासन ने स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेज दिया है। इसी बीच सरकार ने उन्हें शहडोल कमिश्नर से हटाकर भोपाल मंत्रालय में सचिव बना दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार उनका VRS अगले सप्ताह मंजूर हो जाना चाहिए।
भिंड में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि भिंड को बेहतर करने के लिए 100 उपाय करने होंगे। इनमें से एक उपाय चुनाव लड़ना भी है लेकिन यह मेरे भिंड की तस्वीर नहीं बदल सकता है। अगर चुनाव लड़ने से ही भिंड बेहतर हो सकता तो अब तक हो जाता। बीजेपी से भिंड के पूर्व सांसद भागीरथ प्रसाद के लिए कहा कि भागीरथ प्रसाद ने हमेशा भिंड के लिए अच्छा करने की कोशिश की लेकिन भिंड के लोगों की अपेक्षाएं ज्यादा थी। शायद परिस्थितियों ने भी उनको सपोर्ट नहीं किया। मेरा सपना है कि भिंड का औद्योगिक विकास हो, इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा हो, गरीब से गरीब व्यक्ति भी कम से कम इतना संपन्न हो कि वह अच्छा जीवन जी सके। एक डॉक्टर के तौर पर अगर मुझे यहां के समाज को स्वस्थ करना है तो यह मीठी गोली से नहीं होगा।
चुनाव लड़ने के सवाल पर जवाब दिया कि कौन बेवकूफ़ आदमी ₹300000 की नौकरी छोड़कर ₹50000 की कच्ची नौकरी के लिए घूमेगा। मैं किसी से टिकट नहीं मांग रहा हूं गलतफहमी दुरुस्त कर लीजिए। यह चर्चा चल रही है मैं भी मजा ले रहा हूं।
मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि भिंड का यह बेटा आपके सामने खड़ा हुआ है। ऐसा कौन है जिसने मुझे प्रस्ताव नहीं दिया है। बेहतर भिंड बनाने के लिए जो भी होगा सब करुंगा।