IAS Ravi Kota Takes Charge As CS: 1993 बैच के IAS अधिकारी रवि कोटा ने असम के मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण किया

1114

IAS Ravi Kota Takes Charge As CS: 1993 बैच के IAS अधिकारी रवि कोटा ने असम के मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण किया

गुवाहाटी: भारतीय प्रशासनिक सेवा में असम कैडर के 1993 बैच के IAS अधिकारी रवि कोटा ने असम के मुख्य सचिव का कार्यभार ग्रहण किया। रवि, पवन कुमार बॉर्थाकुर के स्थान पर नियुक्त किए गए हैं, जो कल रिटायर हो गए।

बता दें कि CS बनने के पूर्व रवि कोटा कॉमर्स, इंडस्ट्रीज और पब्लिक एंटरप्राइजेज के साथ ही वित्त विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी थे। उन्होंने अब फाइनेंस विभाग छोड़ दिया है लेकिन कॉमर्स और इंडस्ट्रीज विभाग को चीफ सेक्रेटरी के रूप में भी अपने पास रखा है।