IAS Reshuffle At Centre: Ms Chhiber will be new Chairperson, CBSE, Centre appointed JS in large number

निधि छिब्बर होंगी सीबीएसई की नई प्रमुख

1094
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

नई दिल्ली ब्यूरो

नई दिल्ली: एक बड़े फेरबदल के बाद निधि छिब्बर को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।यह पद पिछले कई महीनों से खाली था और विनीत जोशी के पास इसका अतिरिक्त चार्ज था।

निधि छिब्बर छत्तीसगढ़ काडर की 1994 बैच की IAS अधिकारी है। वर्तमान में वे भारी उद्योग मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव हैं।

ऊर्जा मंत्रालय में अपर सचिव विवेक कुमार देवांगन आर ई सी लिमिटेड के नये सीएमडी होंगे। वे मणिपुर काडर के 1993 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय में अपर सचिव एस गोपालकृष्णन इसी पद पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भेजे गए हैं।

आई पी एस अधिकारी श्याम भगत नेगी कैबिनेट सचिवालय में अपर सचिव होंगे, जबकि इंडियन ट्रेड सर्विस की अधिकारी अदिति दास राउत पदोन्नति के बाद महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अपर सचिव नियुक्त की गई हैं।

इसके अलावा नीति आयोग के अतिरिक्त सचिव राकेश सरवाल अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के राष्ट्रीय वक्फ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक होंगे।