IAS Responsibilities : इस IAS के पास इतने पद कि नेम प्लेट छोटी पड़ी!  

1085
Major Administrative Reshuffle

IAS Responsibilities : इस IAS के पास इतने पद कि नेम प्लेट छोटी पड़ी!  

फिर भी एक पद छूट गया तो इस IAS ने इसे अलग से बताया!

Patna : बिहार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (IAS) के एक ऐसे अधिकारी हैं, जिनके पास कई विभागों की जिम्मेदारी है। ये अधिकारी हैं राहुल कुमार। उनके पास इतने विभाग हैं कि नेम प्लेट पर लिखने की जगह भी कम पड़ गई। राहुल कुमार ने अपनी इस नेम प्लेट का फोटो शेयर करके अपने ही मजे लिए। उन्होंने अपनी नेम प्लेट का फोटो ट्वीट किया और साथ ही कैप्शन में अपने उस एक पद का भी जिक्र कर दिया जो कि नेम प्लेट पर नहीं लिखा जा सका है।

IMG 20230216 WA0018

आईएएस राहुल कुमार इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘समाधान यात्रा’ में देखे जा रहे हैं। वे कई मीटिंग में खुद मौजूद रहते हैं। इसका एक मुख्य कारण है सीएम का जीविका दीदियों से संवाद करना। बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन सोसाइटी के सीईओ के पद पर राहुल कुमार कार्यरत हैं, ऐसे में राहुल कुमार अक्सर नीतीश कुमार के साथ उनकी यात्रा में दिख जाते हैं। जब मीटिंग होती है तब भी उसमें भी अफसरों की सीट के आगे एक नेम प्लेट रखी जाती है। ऐसी ही एक नेम प्लेट राहुल कुमार के सामने भी रखी गई। उस नेम प्लेट में उनके सभी पद नहीं लिखे जा सके।

IMG 20230216 WA0017

आईएएस राहुल कुमार ने जो ट्वीट किया है उसके साथ अपने नेम प्लेट का एक फोटो अपलोड किया है। इस फोटो मेल में उनके पद लिखे हैं ‘श्री राहुल कुमार भारतीय प्रशासनिक सेवा, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन (जीविका) प्रोत्साहन सोसाइटी- सह-राज्य मिशन निदेशक, राज्य जीविकोपार्जन- सह- आयुक्त -स्व-रोजगार / आयुक्त, मनरेगा / मिशन निदेशक .जल- जीवन- हरियाली, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार!’ वहीं इसके साथ राहुल कुमार ने उस पद का भी नाम लिखा है जो नेम प्लेट में मेंशन नहीं किया गया।

उन्होंने लिखा है कि मैं ‘लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान बिहार’ के डायरेक्टर के पद पर भी कार्यरत हूं। राहुल कुमार 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और बतौर डीएम उन्होंने कई जिलों में अपनी कामयाबी का झंडा गाड़ा है। पटना के रहने वाले राहुल कुमार 2010 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 36 में स्थान पर रहे थे। राहुल कुमार को राज्य के बेहतरीन और उम्दा आईएएस अधिकारियों में से एक माना जाता है।