IAS Retirement & Promotion: इस साल 4 ACS होंगे रिटायर,नीरज मंडलोई होंगे CS वेतनमान में प्रमोट
भोपाल : मध्य प्रदेश में इस साल 2024 अंत तक ACS स्तर के 4 अधिकारी रिटायर हो रहे है जबकि एक अधिकारी नीरज मंडलोई CS वेतनमान में प्रमोट होंगे।
प्राप्त जानकारी अनुसार केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ 1989 बैच के अधिकारी आशीष उपाध्याय इसी माह सितंबर में सेवानिवृत्त हो रहे है लेकिन उनके रिटायरमेंट का लाभ मध्यप्रदेश के IAS को मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नति के लिए नहीं मिल पाएगा।
मुख्य सचिव के पद पर कार्यरत वीरा राणा के सीएस पद पर एक्सटेंशन की अवधि इसी माह समाप्त हो रही है। राणा 1988 बैच की IAS अधिकारी है। वहीं आवासीय आयुक्त के पद पर दिल्ली में पदस्थ पंकज राग अक्टूबर में रिटायर हो रहे है। राग 1990 बैच के अधिकारी है।
मध्यप्रदेश में अपर मुख्य सचिव के पद पर पदस्थ पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के ACS मलय श्रीवास्तव इसी साल नवंबर में सेवानिवृत्त हो रहे है। मलय 1990 बैच के IAS अधिकारी है।
अगर वीरा राणा का मुख्य सचिव पद पर एक्सटेंशन नहीं बढ़ाया जाता है तो नगरीय आवास एवं विकास विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को इस माह के अंत में ACS के पद पर पदोन्नत किया जा सकता है। यदि राणा को एक्सटेंशन मिला तो अक्टूबर में पंकज राग के रिटायर होने या नवंबर माह में मलय श्रीवास्तव के सेवानिवृत्त होने पर नीरज मंडलोई को ACS के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। नीरज 1993 बैच के अधिकारी है।