
IAS S Siddharth: रिटायरमेंट के 4 माह पूर्व ही दिया VRS का आवेदन, बिहार विधानसभा से चुनाव लड़ने की चर्चा
दूसरे IAS अधिकारी जिन्होंने VRS के लिए किया आवेदन
पटना: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1991 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी डॉ. एस सिद्धार्थ, जो वर्तमान में बिहार के शिक्षा विभाग में अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं, ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) के लिए आवेदन किया है। उन्होंने 30 नवंबर, 2025 को अपनी निर्धारित सेवानिवृत्ति से पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के अनुसार, 17 जुलाई, 2025 को प्रस्तुत उनका VRS आवेदन वर्तमान में मुख्यमंत्री कार्यालय से अनुमोदन की प्रतीक्षा कर रहा है।
यह व्यापक रूप से अनुमान लगाया जा रहा है कि डॉ. सिद्धार्थ आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में नवादा जिले के किसी निर्वाचन क्षेत्र से जेडी(यू) के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
शिक्षा विभाग में अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने मॉडल स्कूल, शिक्षक प्रशिक्षण और ऑनलाइन शिकायत निवारण जैसे सुधारों को लागू किया – हालांकि उनकी कुछ नीतियां, विशेष रूप से शिक्षक स्थानांतरण से संबंधित, विवादों में रहीं।
तीन दशकों से भी अधिक के अपने विशिष्ट प्रशासनिक कार्यकाल में, डॉ. सिद्धार्थ ने मुख्यमंत्री के सचिव, उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव और चार जिलों के जिलाधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। उन्होंने केंद्र में भारी उद्योग मंत्रालय के निदेशक के रूप में भी कार्य किया।
उन्होंने बिहार शहरी नियोजन एवं विकास अधिनियम 2014 का मसौदा तैयार करने में केंद्रीय भूमिका निभाई। पटना मेट्रो डीपीआर का शुभारंभ किया और बिहार औद्योगिक नीति 2016, निवेश अधिनियम और स्टार्टअप नीति 2017 जैसी नीतियों का नेतृत्व किया। उन्होंने हथकरघा, कौशल विकास और व्यापार में आसानी की पहल में भी योगदान दिया।
डॉ. सिद्धार्थ गृह, वित्त और सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव, बिहार विकास प्राधिकरण (BIADA) के अध्यक्ष, बिहार फाउंडेशन के सीईओ और प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत निवारण जैसे क्षेत्रों में कार्यरत रहे हैं। उन्हें औद्योगिक निवेश, वाणिज्य और ई-गवर्नेंस में उनकी विशेषज्ञता के लिए भी जाना जाता है।
गौरतलब है कि एक अन्य IAS अधिकारी दिनेश कुमार राय (IAS:2007) ने हाल ही में VRS ले लिया है। उनके रोहतास जिले के करगहर से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना है। राय का वीआरएस राज्य सरकार ने स्वीकार कर लिया है।





