IAS Santosh Verma Attached to GAD Pool:सीएम के निर्देश पर आईएएस संतोष वर्मा को उप सचिव कृषि विभाग के पद से हटा दिया है

144

IAS Santosh Verma Attached to GAD Pool:सीएम के निर्देश पर आईएएस संतोष वर्मा को उप सचिव कृषि विभाग के पद से हटा दिया है

Bhopal :लगातार विवादित टिप्पणियों को लेकर चर्चा में आए आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के के मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए संज्ञान ले लिया है। उन्होंने सामान्य प्रशासन विभाग को वर्मा के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सीएम के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने वर्मा की बर्खास्तगी के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

इसके साथ ही वर्मा को वर्तमान में उप सचिव कृषि विभाग के पद से हटाकर जीएडी पूल में बिना विभाग और बिना कार्य के अटैच करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने उनकी IAS पदोन्नति को फर्जी करार देते हुए, उनकी सेवा बर्खास्तगी का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं।

WhatsApp Image 2025 12 11 at 23.28.32

 

विभाग ने वर्मा के राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए पदोन्नति के लिए जाली आदेश तैयार करने, विभिन्न न्यायालय में आपराधिक प्रकरण लंबित होने, फर्जी दस्तावेजों और धोखाधड़ी के आधार पर ली गई आईएएस की पदोन्नति को गलत बताया है। इन्हीं बातों के आधार पर केंद्र को जल्द कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा जा रहा है.

बिना काम के मंत्रालय में अटैच

तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए राज्य शासन ने संतोष वर्मा को उनकी वर्तमान जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। अभी तक वे कृषि विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थ थे। सरकार ने उन्हें इस पद से हटाते हुए सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) के पूल में अटैच कर दिया है। आदेश में स्पष्ट है कि उन्हें ‘बिना विभाग और बिना कार्य’ के रखा जाएगा.