पद से हटाए गए IAS संतोष वर्मा, शासन ने देर रात जारी किए आदेश 

47

पद से हटाए गए IAS संतोष वर्मा, शासन ने देर रात जारी किए आदेश 

भोपाल: राज्य शासन ने देर रात एक आदेश जारी कर विवादास्पद IAS अधिकारी संतोष कुमार वर्मा को उप सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के पद से हटा दिया है।

aaiieesa satashha varama 1174e0d5437c302c7fba3e99d02b60cf

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2012 बैच के अधिकारी के खिलाफ मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार सख्त कार्रवाई की गई है। उन्हें अब राज्य शासन में बिना विभाग और बिना कार्य के GAD पूल में अटैच किया गया है। इतना ही नहीं शासन ने उन्हें रात को ही तत्काल एक पक्षीय कार्य मुक्त भी कर दिया है।