

IAS Santosh Yadav: NHAI के अध्यक्ष का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति कार्यकाल 2 साल के लिए बढ़ा
नई दिल्ली: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ IAS अधिकारी संतोष कुमार यादव (IAS:1995:UP) का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति कार्यकाल दो साल की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने श्री यादव की प्रतिनियुक्ति अवधि को 17 फरवरी, 2025 से आगे दो साल की अवधि के लिए यानी 17 फरवरी, 2027 तक या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।