IAS शिवशेखर शुक्ला ने लगाई आसमान में प्लेन से लगाई छलांग

सुरक्षा का परीक्षण करने अनोखी मिसाल प्रस्तुत की

831

भोपाल। प्रदेश में पहली बार होने जा रहा जोखिम व रोमांच से भरा खेल स्काई डायविंग लोगों के लिए कितना सुरक्षित है यह जानने के लिए पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला ने अनूठी मिसाल पेश की। उन्होंने खुद 10 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर हवाई जहाज से छलांग लगाकर इस खेल की सुरक्षा का परीक्षण किया।

मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड प्रदेश में एडवेंचर स्पोर्टस को पसंद करने वालों के लिए पहली बार स्काई डायविंग का आयोजन करने जा रहा है। पहले चरण में यह खेल भोपाल और उज्जैन में होगा। ऐसे में सुरक्षा को लेकर खडे होने वाले सवालों के जवाब के लिए शुक्ला ने खुद पहले आयोजन करने वाली कंपनी को अपने मापदंडों पर परखा। उन्होंने इसके लिए हरियाणा में स्काई डायविंग खेल को समझा और सारे सवालों को जवाब लिये।

एक पल तो लगता है पायलेट मना कर दे…
शुक्ला ने बताया कि जब हम 10 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचते हैं तो एक पल के लिए ऐसा लगाता है कि पायलेट कह दे कि मौसम खराब है और आज जंप नहीं किया जा सकता। लेकिन टीम आपको इतना मोटिवेट करती है कि आप अपना सारा डर भूलकर जंप कर ही देते हैं।