
IAS Spokes Person: सरकार ने पहली बार ACS रैंक के 4 IAS अधिकारियों को अपना प्रवक्ता नियुक्त किया
नई दिल्ली: IAS Spokes Person: तमिलनाडु सरकार ने पहली बार भारतीय प्रशासनिक सेवा में ACS रैंक के 4 IAS अधिकारियों को अपना प्रवक्ता नियुक्त किया।
तमिलनाडु सरकार ने चार IAS अधिकारियों — जे राधाकृष्णन (IAS: 1992), गगनदीप सिंह बेदी (IAS: 1993), धीरज कुमार (IAS: 1993), और पी अमुधा (IAS: 1994) — को अपना प्रवक्ता नियुक्त किया है। इस पहल को सरकार के उन प्रयासों का हिस्सा माना जा रहा है जिनसे यह सुनिश्चित होगा कि उसके कार्य, योजनाएँ, कल्याणकारी कार्यक्रम और जानकारी मीडिया के माध्यम से जनता तक कुशलतापूर्वक पहुँचें।
विभागों के सचिव, विभाग- आधारित घोषणाओं और उनकी उपलब्धियों की जानकारी संबंधित विभाग के प्रवक्ता को उपलब्ध कराएँगे, जिन्हें विभाग आवंटित किया गया है। सूचना की सत्यता की पुष्टि करने के बाद, सरकारी प्रवक्ता मुख्य सचिव की सलाह पर उसे मीडिया में प्रसारित करेंगे ।
मई 2021 में पदभार ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सरकार ने पहली बार प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है। सभी चार अधिकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव रैंक के हैं और भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1992, 1993 और 1994 बैच के हैं ।





