IAS Suspended for Vandalizing Monument : स्मारक तोड़कर खुद की हवेली बनवाने वाले IAS अधिकारी निलंबित!

उन्होंने सतर्कता विभाग के नोटिस का जवाब नहीं दिया था, निलंबन अवधि में मुख्यालय मिजोरम रहेगा!

767

IAS Suspended for Vandalizing Monument : स्मारक तोड़कर खुद की हवेली बनवाने वाले IAS अधिकारी निलंबित!

New Delhi : आईएएस अधिकारी उदित प्रकाश राय को गृह मंत्रालय ने निलंबित कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिल्ली में एक पुरातात्विक महत्व के एक स्मारक तोड़कर सरकारी आवास बनाया था। आरोपी IAS अधिकारी उदित प्रकाश राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए गए।

आरोप है कि उन्होंने दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद तैनात रहने के दौरान 15वीं शताब्दी के एक स्मारक को गिराकर अपना आधिकारिक सरकारी आवास बनवाया था। इस साल की शुरुआत में स्मारक को गिराकर आधिकारिक आवास का निर्माण करने के लिए दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग ने उदित प्रकाश राय को नोटिस भी दिया था। राय के खिलाफ विभागीय कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है। निलंबन की अवधि के दौरान 2007 के एजीएमयूटी कैडर के अधिकारी राय का मुख्यालय मिजोरम रहेगा। वे सक्षम प्राधिकारी की पूर्व इजाजत के बिना मुख्यालय भी नहीं छोड़ेंगे।

 

इस साल की शुरुआत में एक स्मारक की जगह सरकारी आवास का निर्माण करने के लिए दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग ने राय को नोटिस भी दिया था। मगर राय ने उसका कोई जवाब नहीं दिया था। आदेश में कहा गया है कि भारत के राष्ट्रपति अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन और अपील) नियम 1969 के नियम 3 तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उदित प्रकाश राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। इसके अलावा भी कुछ अन्य मामलों में राय को लेकर विवाद है।उनके खिलाफ आईपी एस्टेट थाने में मुकदमा भी दर्ज हो चुका है।

जल विहार क्षेत्र में स्थित था स्मारक
साल की शुरुआत में दिल्ली सरकार के सतर्कता विभाग ने स्मारक के ध्वस्त के बाद आधिकारिक आवास के निर्माण के लिए राय को नोटिस दिया था। यह स्मारक पठान काल का एक ‘महल’ था और सैयद वंश के खिज्र खान की आरे से स्थापित खिजराबाद शहर का एकमात्र अवशेष था, जो दक्षिण-पूर्व दिल्ली में लाजपत नगर के पास जल विहार क्षेत्र में स्थित था।