रायपुर। IAS समीर विश्नोई को सस्पेंड कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक इसमें समीर विश्नोई के नाम के आगे सस्पेंड लिखा गया है। गौरतलब है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने पहले ही समीर विश्नोई को कार्यमुक्त करते हुए उनकी जगह 2012 बैच के IAS रितेश कुमार अग्रवाल को चिप्स सीईओ का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया था।
मनी लांड्रिंग के केस में जेल में बंद आईएएस समीर विश्नोई को छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को निलंबित कर दिया। मनी लांड्रिंग के केस में जेल में बंद आईएएस समीर विश्नोई को छत्तीसगढ़ सरकार ने बुधवार को निलंबित कर दिया। ईडी ने आईएएस समीर विश्नोई को 13 अक्तूबर को गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि पूछताछ में ईडी को कई तरह के सबूत मिले हैं।
ईडी ने पहले ही कोर्ट को बताया था कि तलाशी के दौरान समीर विश्नोई के घर में चार किलो सोना और 20 कैरेट हीरा मिला है। इसके साथ 47 लाख रुपये नगद मिले। इन पूरी कार्रवाईयों में कारोबारियों के पास से मिले कुल नगद और सोने को ईडी ने 6.5 करोड़ का बताया था। 11 अक्टूबर को कई जगहों पर ईडी ने छापे मारे थे।