

IAS Swapnil S Wankhede: 17 दिन बाद दतिया में नए कलेक्टर पदस्थ
भोपाल: राज्य शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2016 बैच के IAS अधिकारी स्वप्निल वानखेडे को दतिया का नया कलेक्टर पदस्थ किया हैं।
बता दे की दतिया में तत्कालीन कलेक्टर के रिटायर होने के बाद 1 जून से कलेक्टर का पद रिक्त था।
वानखेडे वर्तमान में सतना में एडिशनल कलेक्टर पद पर पदस्थ हैं।