IAS Tarun Pithode: रेलवे में 5 साल की नौकरी ने दिलाया OPS का लाभ

1461
Kissa-A- IAS: कोविड पर लिखी किताब को लेकर इन दिनों चर्चा में है MP का यह IAS अधिकारी

IAS Tarun Pithode: रेलवे में 5 साल की नौकरी ने दिलाया OPS का लाभ

भोपाल: भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2009 बैच के मध्यप्रदेश कॉडर के अधिकारी तरुण पिथोड़े को रेलवे में पांच साल की सेवा के चलते पुरानी पेंशन योजना (OPS) का लाभ अब भारतीय प्रशासनिक सेवा में भी मिलेगा।

संघ लोक सेवा आयोग नई दिल्ली द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2003 के माध्यम से भारतीय रेलवे सेवा में 7 सितंबर 2004 से 28 अगस्त 2009 तक तरुण पिथोड़े ने काम किया है। रेल मंत्रालय भारत सरकार ने 25 अक्टूबर 2023 से तरुण पिथोड़े की पुरानी सेवा को पुरानी पेंशन योजना अर्थात रेलवे सेवा पेंशन नियम के तहत मान्य की है।

भारत सरकार के कार्मिंक एवं प्रशिक्षण विभाग के नियमों के तहत पिथोड़े पुरानी पेंशन के पात्रता मानदंडों की पूर्ति करते है। अखिल भारतीय सेवा मृत्यु सह सेवा निवृत्ति हितलाभ नियम के तहत 29 और 30 अगस्त 2009 के दो दिवस के व्यवधान अवधि को दोष मार्जित करते हुए राज्य शासन ने तरुण पिथोड़े को भारतीय रेलवे की 7 सितंबर 2004 से 28 अगस्त 2009 तक की पूर्व सेवा को वर्तमान भारतीय प्रशासनिक सेवा के साथ जोड़ते हुए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना (OPS) अर्थात अखिल भारतीय सेवा नियमों का लाभ दिए जाने की मंजूरी दी है। अब उन्हें पुरानी पेंशन योजना के तहत पेंशन का लाभ दिया जाएगा।