IAS Transfer: वशिष्ट बने नगर निगम जबलपुर के आयुक्त
भोपाल: राज्य शासन ने कल देर रात एक आदेश जारी कर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धार आशीष वशिष्ठ को नगर निगम जबलपुर का आयुक्त बनाया है MD स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क और उप सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग किरोड़ी लाल मीना को धार जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।
इस संबंध में जारी आदेश की प्रति हम यहां दे रहे है: