

IAS Transfer: 3 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले, कंसोटिया बने ACS गृह, अनिरुद्ध मुखर्जी दिल्ली से हटाए गए
भोपाल: राज्य शासन ने आज 3 वरिष्ठ अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। महानिदेशक नरोन्हा प्रशासन अकादमी भोपाल जे एन कंसोटिया को अपर मुख्य सचिव गृह पदस्थ किया गया है। दिल्ली में मध्य प्रदेश भवन स्थित आवासीय आयुक्त अनिरुद्ध मुखर्जी को हटा दिया गया है। उन्हें ग्वालियर में अध्यक्ष राजस्व मंडल बनाया गया है। सचिन सिंहा प्रशासकीय सदस्य राजस्व मंडल ग्वालियर को प्रशासन अकादमी भोपाल का नया महानिदेशक बनाया गया है।
श्रीमती रश्मि अरुण शमी को फिलहाल दिल्ली के मध्य प्रदेश भवन के आवासीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Read More…. ________________________________________________________________________
IAS Transfer List : IAS अधिकारियों की इस लिस्ट में बहुत से इशारे और संदेश, बस समझने की जरूरत!
________________________________________________________________________
One More Administrative Surgery Soon: ACS,PS सहित मंत्रालय के कई अफसरों की पदस्थापना में होगा फेरबदल, अफसरों को अतिरिक्त प्रभार से मिलेगी राहत
________________________________________________________________________