IAS Transfer: 4 IAS अधिकारियों के तबादले

874
Additional Charge and Reshuffle of IAS Officers

IAS Transfer: 4 IAS अधिकारियों के तबादले

हैदराबाद: IAS Transfer: तेलंगाना सरकार ने 4 IAS अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।

अधिकारियों के नाम और उनकी पदस्थापना इस प्रकार है;

हैदराबाद महानगर विकास प्राधिकरण के महानगर आयुक्त सरफराज अहमद (IAS:2009) को हैदराबाद मेट्रो रेल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वे एनवीएस रेड्डी (IRAS:सेवानिवृत्त) का स्थान लेंगे।

अध्ययन अवकाश से लौटने पर श्रुति ओझा (IAS:2013) को डब्ल्यूसीडीबी एवं एससी का निदेशक नियुक्त किया गया है। वे श्रीजना जी (IAS:2013) को इस पद से मुक्त करेंगी।

कृष्ण आदित्य एस. (IAS:2014) , निदेशक, इंटरमीडिएट शिक्षा, को टीजीएसडब्ल्यूआरईआईएस के सचिव के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, वे के. सीता लक्ष्मी (IAS:2018) का स्थान लेंगे।

कोटा श्रीवत्स (IAS:2017) , संयुक्त महानगर आयुक्त, एचएमडीए को संयुक्त महानगर आयुक्त, एचएमडीए (सामान्य) के पद पर नियुक्त किया गया है तथा उन्हें आर उपेन्द्र रेड्डी के स्थान पर एचएमडीए के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।