IAS Transfer: 5 IAS अधिकारियों के तबादले

603
Major IAS Reshuffle

IAS Transfer: 5 IAS अधिकारियों के तबादले

रायपुर: IAS Transfer: छत्तीसगढ़ शासन ने आज 5 IAS अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं।
2019 बैच की IAS नम्रता जैन को अपर कलेक्टर रायपुर पदस्थ किया गया है।

हेमंत रमेश नंदनवार को सीईओ जिला पंचायत महासमुंद और मुकुंद ठाकुर को सीईओ जिला पंचायत सुकमा पदस्थ किया गया है। यह दोनों अधिकारी 2020 बैच के IAS हैं।


IAS Transfer: 4 IAS अफसरों की नवीन पदस्थापना 


नम्रता चौबे को सीईओ जिला पंचायत बीजापुर और प्रखर चंद्राकर को सीईओ जिला पंचायत गरियाबंद पदस्थ किया गया है। यह दोनों अधिकारी 2022 बैच के IAS हैं।

इस संबंध में राज्य शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं।