IAS Transfer And Additional Charge: 2 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार और 2 की नई पोस्टिंग

472
IAS Transfer & Additional Charge

IAS Transfer And Additional Charge: 2 IAS अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार और 2 की नई पोस्टिंग

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर: राज्य शासन ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों को वर्तमान दायित्व के साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपने के आदेश जारी किये है।

Also Read: IAS Nikunj Shrivastava Relieved: IAS निकुंज श्रीवास्तव को MP सरकार ने किया रिलीव

2012 बैच के IAS अभिजीत सिंह संयुक्त सचिव, गृह और जेल विभाग को उनके वतर्मान कर्तव्यो के साथ साथ संयुक्त सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग का एडिशनल चार्ज दिया गया है।

2015 बैच के IAS प्रभात मलिक CEO चिप्स रायपुर और अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव सुशासन एवं अभिसरण विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ साथ संयुक्त सचिव इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

इसके अलावा एक अन्य आदेश में 2022 बैच के दो अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी किए गए है। ये अधिकारी है: नम्रता चौबे को SDO सरायपाली जिला महासमुंद और प्रभाकर चंद्राकर को SDO सारंगढ़ पदस्थ किया गया है।

Also Read: Heavy Rain in Indore : बरसात से इंदौर पानी पानी, सड़कों पर पानी भरा, कई वाहन डूबे!