
IAS Transfer and Posting: 13 IAS अधिकारियों के तबादले
IAS Transfer: कर्नाटक सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 13 अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं। इस आदेश में दो जिलों – विजयपुरा और यादगीर में नए उपायुक्त नियुक्त किए गए हैं ।
अधिकारियों के नाम और उनकी तैनाती इस प्रकार है;
ज़हेरा नसीम (IAS:2013:KN) , प्रबंध निदेशक, कर्नाटक रेशम उद्योग निगम, बेंगलुरु को स्थानांतरित कर क्षेत्रीय आयुक्त, कालाबुरागी डिवीजन, कालाबुरागी के रूप में तैनात किया गया है।
विजयपुरा जिले के उपायुक्त भूबालन टी (आईएएस:2015:केएन) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ई-गवर्नेंस केंद्र, ई-गवर्नेंस विभाग, बेंगलुरु के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
डॉ. सुशीला बी (आईएएस:2015:केएन) , उपायुक्त, यादगीर जिला, को कल्याण कर्नाटक सड़क परिवहन निगम (केकेआरटीसी), कलबुर्गी के प्रबंध निदेशक के रूप में स्थानांतरित और तैनात किया गया है।
डॉ. आनंद के (आईएएस:2016:केएन) को सीईओ, जिला पंचायत, दक्षिण कन्नड़, मंगलुरु से उपायुक्त, विजयपुरा जिले में स्थानांतरित किया गया है।
पांडवे राहुल तुकाराम (आईएएस:2016:केएन) को सीईओ, जिला पंचायत, रायचूर से अतिरिक्त आयुक्त लोक शिक्षण, कलबुर्गी बनाया गया है।
भोयार हर्षल नारायणराव (आईएएस:2016:केएन) , निदेशक, अटल जन स्नेही केंद्र (एजेएसके), बेंगलुरु को स्थानांतरित कर यादगीर जिले के उपायुक्त के रूप में तैनात किया गया है।
डॉ. दिलेश ससी (आईएएस:2017:केएन) को सीईओ, सेंटर फॉर ई-गवर्नेंस, ई-गवर्नेंस विभाग, बेंगलुरु से स्थानांतरित किया गया है और सीईओ, जिला पंचायत, उत्तर कन्नड़, करवार के पद पर तैनात किया गया है।
ईश्वर कुमार कंडू (आईएएस:2018:केएन) , सीईओ, जिला पंचायत, उत्तर कन्नड़, कारवार को स्थानांतरित कर दिया गया है और उन्हें राहुल तुकाराम के स्थान पर सीईओ, जिला पंचायत, रायचूर के पद पर तैनात किया गया है।
शशिधर कुरेरा (आईएएस:2018:केएन) , सीईओ, जिला पंचायत, बागलकोट को स्थानांतरित कर संयुक्त प्रबंध निदेशक, केयूआईडीएफसी, बेंगलुरु के पद पर नियुक्त किया गया है।
आकाश एस (आईएएस: 2019: केएन) , अतिरिक्त आयुक्त, लोक शिक्षण, कलबुर्गी को स्थानांतरित कर सीईओ, जिला पंचायत, बागलकोट के पद पर नियुक्त किया गया है।
नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रही अपर्णा रमेश (आईएएस:2021:केएन) को कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार (ई-गवर्नेंस) विभाग, बेंगलुरु में नागरिक सेवाओं के इलेक्ट्रॉनिक वितरण (ईडीसीएस) की निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है। वह वित्त विभाग में एचआरएमएस 2.0 की उप परियोजना निदेशक का भी कार्यभार संभालेंगी।
नरवाडे विनायक करभारी (आईएएस:2021:केएन) , वरिष्ठ सहायक आयुक्त, मडिकेरी सब डिवीजन, मडिकेरी को स्थानांतरित कर सीईओ, जिला पंचायत, दक्षिण कन्नड़, मंगलुरु के पद पर तैनात किया गया है।
कार्मिक और प्रशासनिक सुधार विभाग (ई-गवर्नेंस), बेंगलुरु के ईडीसीएस के निदेशक यतीश आर (आईएएस: 2021: केएन) को बेंगलुरु शहरी जिला पंचायत का सीईओ नियुक्त किया गया है।





