

IAS Transfer : आईएएस तलत परवेज़ रोहेला को योजना विकास एवं निगरानी विभाग का सचिव बनाया!
Srinagar : जम्मू-कश्मीर सरकार ने जांच आयुक्त, जम्मू-कश्मीर तलत परवेज रोहेला का तबादला कर उन्हें योजना विकास एवं निगरानी विभाग का सचिव नियुक्त किया गया। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रशासन के हित में तलत परवेज रोहेला, आईएएस (एजीएमयूटी : 2010), जांच आयुक्त, जम्मू-कश्मीर को सरकार के योजना विकास एवं निगरानी विभाग के सचिव के रूप में स्थानांतरित किया जाता है।