
IAS Transfer in MP: मुख्यमंत्री ने सचिवों पर किया विश्वास, पहली बार मिला स्वतंत्र रूप से विभागों का प्रभार
भोपाल: राज्य शासन द्वारा आज रात जारी आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची में एक बात मुख्य रूप से सामने आई है कि मुख्यमंत्री ने सचिवों को पहली बार मिला स्वतंत्र रूप से विभागों का प्रभार सौंपा। कहा जा सकता है कि मुख्यमंत्री ने अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव के स्थान पर सचिवों को विभाग का पूरा प्रभार सौंप कर उन पर पूरा विश्वास किया है।
इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग और परिवहन विभाग में तो सचिव ही प्रभारी अधिकारी रहे हैं लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब कई विभागों में अब सचिव को ही जिम्मेदारी दी गई है। इन विभागों के जवाबदारी पहले अपर मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव को हुआ करती थी।
ACS और प्रमुख सचिवों के अतिरिक्त प्रभार को देखते हुए और इस स्तर के अधिकारियों की कमी के के कारण मुख्यमंत्री ने किया वरिष्ठ सचिवों पर विश्वास किया है।
प्रमुख सचिव से नीचे स्तर के कई सचिवों को पहली बार स्वतंत्र रूप से विभागों का प्रभार मिला है जिसमें सचिव स्वतन्त्र कुमार ,इलिया राजा, जॉन किंग्सले, आलोक सिंह और श्रीमन शुक्ला जैसे अधिकारी शामिल हैं ।
साथ ही कृषि वर्ष के महत्व और मुख्यमंत्री की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए मत्स्य, उद्यानिकी, पशुपालन जैसे कृषि संबंधित विभाग से संबंधित विषयों को स्वतंत्र प्रभार बिना किसी अतिरिक्त प्रभार के अधिकारियों को चुनौती के रूप में सौंपा गया है ।
स्वास्थ्य विभाग में तीन अधिकारियों की पदस्थापना (श्री धनराजू, श्री राहुल हरिदास, श्रीमती दिशा नागवंशी )से इस विभाग का महत्व एवं विस्तार को स्थान दिया गया है ।





