IAS Transfer: 6 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना और अतिरिक्त प्रभार
विनोद काशिव की रिपोर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने आज 6 IAS अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए हैं। कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है, वहीं कुछ अधिकारियों से दिया गया अतिरिक्त प्रभार वापस से लिया गया है और उन्हें नई जिम्मेदारी दी गई है।
भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1992 बैच के अधिकारी सुब्रतो साहू को उनके वर्तमान दायित्व के साथ-साथ अपर मुख्य सचिव सहकारिता विभाग भी बनाया गया है।
जयप्रकाश मौर्य को प्रबंध संचालक माटी बोर्ड के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक हस्त शिल्प विकास बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
रिमीजियस एक्का को संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
रजत बंसल को विशेष सचिव सुशासन एवं अभिसरण विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
कुंदन कुमार को आयुक्त गृह निर्माण मंडल के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी रायपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।