
IAS Transfer: 2 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले
गांधीनगर: गुजरात सरकार ने हाल ही में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए दो वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
पंचायत, ग्रामीण आवास और ग्रामीण विकास विभाग की प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत 1996 बैच की IAS अधिकारी मोना खंडार को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की प्रधान सचिव के पद पर स्थानांतरित किया गया है। गौरतलब है कि खंडार पहले से ही विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थीं और इस स्थानांतरण से उनकी भूमिका औपचारिक हो गई है।
इसी कड़ी में 2004 बैच की आईएएस अधिकारी मनीषा चंद्रा, जो वर्तमान में ग्रामीण विकास आयुक्त और ग्रामीण विकास विभाग की सचिव हैं, को पंचायत, ग्रामीण आवास और ग्रामीण विकास विभाग का नया सचिव नियुक्त किया गया है। वह इस पद पर मोना खंडार की जगह लेंगी। इसके अलावा, चंद्रा ग्रामीण विकास आयुक्त और ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के पदों का अतिरिक्त प्रभार संभालती रहेंगी।





