IAS Transfers And Additional Charge: MP में 2015 बैच के अधिकारियों का कलेक्टर बनने का सिलसिला शुरू

7860
CG News
Shortage of IAS Officers

IAS Transfers And Additional Charge: MP में 2015 बैच के अधिकारियों का कलेक्टर बनने का सिलसिला शुरू

 

भोपाल: राज्य शासन ने कल देर रात एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2015 बैच की IAS अधिकारी संस्कृति जैन आयुक्त नगर पालिका निगम रीवा को कलेक्टर जिला सिवनी बनाया है।

कलेक्टर जिला सिवनी क्षितिज सिंघल अब प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भोपाल होंगे।क्षितिज 2014 बैच के IAS अधिकारी हैं।

क्षितिज द्वारा उक्त पद का कार्यभार ग्रहण करने पर रघुराज एस इस पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।

IMG 20240623 WA0000

2017 बैच के IAS डॉक्टर सौरभ संजय सोनवने सीईओ जिला पंचायत रीवा अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ आयुक्त नगर निगम रीवा का प्रभार भी अतिरिक्त रूप से देखेंगे।