IAS Tweet: सफल पुरुष के पीछे औरत का नही इनका होता है हाथ

1075
IAS Officer's Transfer In MP

IAS Tweet: सफल पुरुष के पीछे औरत का नही इनका होता है हाथ

देश के वरिष्ठ IAS जीपी उपाध्याय का मानना है कि एक सफल पुरुष के पीछे स्त्री का हाथ नहीं होता है बल्कि पापा की बेल्ट और मम्मी की झाड़ू होती है.

देश के जाने माने IAS जीपी उपाध्याय का एक ट्वीट इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने वायरल हो रहे ट्वीट में एक पुरुष के सफल होने का राज बताया है.वैसे तो दुनिया में परचलित कहावत यह है कि एक पुरुष के सफल होने के पीछे एक महिला का हाथ होता है, लेकिन IAS जीपी उपाध्याय ने कहा कि एक सफल या कामयाब पुरुष के पीछे किसी औरत का हाथ नहीं, बल्कि पापा की बेल्ट और मम्मी की झाड़ू होती है.

IAS GP Upadhyay

IAS GP Upadhyay का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. अब तक इस ट्वीट को 2 लाख से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. इसी के साथ ट्वीट को हजारों लोग लाइक कर चुके है और लोग लगाताार इसे रीट्वीट कर रहे हैं. इस ट्वीट पर काफी कमेंट आ रहे हैं, जो काफी मजेदार हैं. लोगों इन्हें पढ़कर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

बता दें कि IAS जीपी उपाध्याय के ट्विटर पर 13 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. फिलहाल IAS जीपी उपाध्याय सिक्किम सरकार में कैबिनेट सचिव के पद पर तैनात हैं और वहां अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

वहीं, एक दर्शक ने कमेंट करते हुए लिखा कि कि ‘हम यूपी वाले हैं, हमारे यहां तो पापा का लठ्ठ और मम्मी का बेलन चलती है.’ वहीं, दूसरे ने लिखा कि समय से बेल्ट, चप्पल, बेलना और झाड़ू मिलना भी सौभाग्य की बात है. इसे तरह के मजेदार के कमेंट से कमेंट बॉक्स भरा हुआ है. आप भी जाकर पढ़ें ये मजेदार कमेंट्स.बता दें कि जीपी उपाध्याय 1987 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी हैं।

DPC For IPS Promotion:10 की जगह पर 20 अफसरों की हो सकती है IPS बनने के लिए DPC