IAS Under Veil : जब घूंघट की आड़ में अस्पताल की अव्यवस्था जांचने पहुंचीं SDM, तो हालत देखकर चौंक गई!

IAS Under Veil: When SDM came under the cover of veil to check the disorganization of the hospital

1756

IAS Under Veil : जब घूंघट की आड़ में अस्पताल की अव्यवस्था जांचने पहुंचीं SDM, तो हालत देखकर चौंक गई!

फिर जब IAS ने डॉक्टर को अपनी पहचान बताई तो हड़कंप मच गया!

Firojabad (UP) : मंगलवार सुबह एसडीएम सदर आईएएस कृतिराज जिला मुख्यालय से तहसील कार्यालय आ रही थीं। उस समय एक महिला मरीज ने SDM को फोन पर बताया कि शकीला नईम स्वास्थ्य केंद्र पर कोई डॉक्टर नहीं हैं। इस शिवराज के बाद एसडीएम ने गोपनीय ढंग से अस्पताल की हालत देखने का फ़ैसला किया। उन्होंने दुपट्टे से घूंघट निकालकर अपना चेहरा छुपाया और अपनी गाड़ी अस्पताल से पहले रुकवाकर पैदल वहां पहुंचीं।

WhatsApp Image 2024 03 13 at 5.13.38 PM

अस्पताल पहुंचने के बाद आम मरीजों की तरह लाइन में लगकर फर्जी नाम से चिट्ठी बनवाई और डॉक्टर को दिखाने के लिए लाइन में लग गई। यह बात सुबह साढ़े 11 बजे की है। इस दौरान डॉक्टर का मरीजों के प्रति व्यवहार भी उन्हें अच्छा नहीं लगा। वहां काफी अव्यवस्थाएं भी देखने को मिली। अपना नंबर आने पर जब उन्होंने डॉ शादाब खान को अपना परिचय दिया। डॉक्टर से बोलीं, मैं एसडीएम सदर आईएएस कृतिराज हूँ। इससे कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई।

WhatsApp Image 2024 03 13 at 5.13.59 PM
स्टॉक में रखी आधी दवाइयां और इंजेक्शन एक्सपायर मिले। उपस्थिति रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने वाले कर्मचारी नदारद थे। फिरोजाबाद में इसी स्वास्थ्य केंद्र पर कुत्ता काटने के इंजेक्शन (एंबी रैबीज वैक्सीन) लगाई जाती है। प्रशासन के पास केंद्र पर तैनात चिकित्सक एवं कर्मचारियों की मरीजों से दु‌र्व्यवहार की शिकायतें लगातार पहुंच रहीं थीं।

इंजेक्शन खड़े-खड़े लगाए जा रहे थे
एसडीएम ने बताया कि कर्मचारी मरीजों को खड़े-खड़े इंजेक्शन लगा रहे थे। पलंग पर काफी धूल थी। डिलीवरी रूम और शौचालय में भी गंदगी थी। ओआरएस के पैकेट, कुत्ते काटने के इंजेक्शन और स्टोर में रखी 50% से अधिक दवाएं एक्सपायर मिलीं। यहां तक कि फ्रिज भी बंद था। चिकित्सकों में सेवाभाव नहीं था। मरीजों के प्रति उनका व्यवहार भी ठीक नहीं था। कार्रवाई के लिए निरीक्षण रिपोर्ट डीएम को भेजी जा रही है। इस घटना के बाद जिले के अन्य अस्पतालों में भी सनसनी है।