IAS V Hekali Zhimomi: प्रतिनियुक्ति अवधि के 10 माह पूर्व ही वरिष्ठ IAS अधिकारी की मूल कैडर में वापसी 

392

IAS V Hekali Zhimomi: प्रतिनियुक्ति अवधि के 10 माह पूर्व ही वरिष्ठ IAS अधिकारी की मूल कैडर में वापसी 

नई दिल्ली: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में अपर सचिव के पद पर कार्यरत भारतीय प्रशासनिक सेवा में यूपी कैडर की 1996 बैच की वरिष्ठ IAS अधिकारी वी हेकाली झिमोमी को उनके मूल कैडर में वापस भेज दिया गया है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने राज्य सरकार के अनुरोध पर उत्तर प्रदेश कैडर में उनके प्रत्यावर्तन को मंजूरी दे दी है।

सुश्री झिमोमी सितंबर 2021 में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव के रूप में पाँच वर्षों के कार्यकाल के लिए नियुक्त होने के बाद केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आई थीं। बाद में उन्हें उसी विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में नियुक्त किया गया। उनकी प्रतिनियुक्ति मूल रूप से सितंबर 2026 तक जारी रहने वाली थी।