IAS V Jaya Chandra Bhanu 5 साल के लिए पशुपालन एवं डेयरी विभाग में निदेशक नियुक्त

426

IAS V Jaya Chandra Bhanu 5 साल के लिए पशुपालन एवं डेयरी विभाग में निदेशक नियुक्त

नई दिल्ली: IAS V Jaya Chandra Bhanu 5 साल के लिए पशुपालन एवं डेयरी विभाग में निदेशक नियुक्त किए गए हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा में तमिलनाडु कैडर के 2011 बैच के IAS अधिकारी वी जया चंद्र भानु रेड्डी को पांच साल के लिए पशुपालन एवं डेयरी विभाग में निदेशक नियुक्त किया गया है।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने पदभार ग्रहण करने की तिथि से पांच साल की अवधि या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत श्री रेड्डी की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।