

IAS Vijay Kiran Anand: 2009 बैच के IAS अधिकारी को सरकार में मिली महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
लखनऊ: IAS Vijay Kiran Anand: भारतीय प्रशासनिक सेवा में 2009 बैच के IAS अधिकारी विजय किरण आनंद को UP सरकार में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है।
CM योगी ने IAS अफसर विजय किरण आनंद को इन्वेस्ट यूपी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. इससे पहले प्रयागराज महाकुंभ के सफल आयोजन की कमान इसी IAS अधिकारी को सौंपी गई थी. उनके नेतृत्व में महाकुंभ का भव्य और ऐतिहासिक आयोजन हुआ.
कौन हैं IAS विजय किरण आनंद
IAS विजय किरण आनंद उत्तर प्रदेश कैडर के 2009 बैच के अफसर हैं. बैंगलोर में जन्मे विजय किरण आनंद चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) भी रह चुके हैं. उनकी गिनती अनुशासित और जनता के लिए काम करने वाले अधिकारी के तौर पर होती है. सीएम योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अफसरों में उनको गिना जाता है. उनको पहली पोस्टिंग बागपत में मिली थी. जहां बतौर उपजिलाधिकारी उन्होंने काम किया. इसके बाद बाराबंकी जिले में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के रूप में तैनात हुए.
वाराणसी समेत कई जिलों के रहे डीएम
IAS विजय किरण आनंद को 2016 में वाराणसी का जिलाधिकारी बनाया गया था. इसके अलावा वह मैनपुरी, उन्नाव, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर जिले के भी डीएम रह चुके हैं. उनके पास पंचायती राज, सिंचाई और बेसिक शिक्षा जैसे विभागों में काम करने का अनुभव है. बता दे कि IAS विजय किरण आनंद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिविल सर्विसेज डे पर सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर चुके हैं।