आईएएस विकास गोठलवाल का वीआरएस मंजूर

शैक्षिक अवकाश पर गए थे विदेश

705
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा
विकास गोठलवाल 13 सितंबर 2021 को शैक्षिक अवकाश पर विदेश गए थे। यह समय-सीमा समाप्त होने के बाद उन्होंने वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया था। इस बारे में प्रदेश सरकार ने  केंद्र से अनुमति मांगी थी। केंद्र ने उनका वीआरएस मंजूर किया है।

केंद्र सरकार ने वर्ष 2003 बैच के आईएएस अधिकारी विकास गोठलवाल का स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति आवेदन (वीआरएस) मंजूर कर लिया है। इस बारे में उत्तर प्रदेश सरकार को सूचना भेज दी गई है। प्रदेश का नियुक्त विभाग जल्द ही आदेश जारी कर देगा।