IAS Vikas Sheel: 1994 बैच के IAS अधिकारी विकास शील छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव नियुक्त 

430

IAS Vikas Sheel: 1994 बैच के IAS अधिकारी विकास शील छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव नियुक्त 

रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन ने आज एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1994 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी विकासशील को प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया है। वे अमिताभ जैन का स्थान लेंगे, जो 30 सितंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं।

अमिताभ जैन 1989 बैच के IAS अधिकारी है।

Screenshot 20250925 193706 255

बता दे कि मीडियावाला ने 15 सितंबर को ही इस आशय की खबर दे दी थी जिस पर आज मुहर लग गई।

mediawala.in


 IAS Vikas Sheel: विकास शील होंगे छत्तीसगढ़ के अगले मुख्य सचिव, शीघ्र जारी होंगे आदेश!