
IAS Vikas Sheel: 1994 बैच के IAS अधिकारी विकास शील छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव नियुक्त
रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन ने आज एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1994 बैच के वरिष्ठ IAS अधिकारी विकासशील को प्रदेश का मुख्य सचिव नियुक्त किया है। वे अमिताभ जैन का स्थान लेंगे, जो 30 सितंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं।
अमिताभ जैन 1989 बैच के IAS अधिकारी है।

बता दे कि मीडियावाला ने 15 सितंबर को ही इस आशय की खबर दे दी थी जिस पर आज मुहर लग गई।
mediawala.in
IAS Vikas Sheel: विकास शील होंगे छत्तीसगढ़ के अगले मुख्य सचिव, शीघ्र जारी होंगे आदेश!





