IAS Vishal Gupta: 2012 बैच के IAS अधिकारी 5 साल के लिए संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री के निजी सचिव नियुक्त

503

IAS Vishal Gupta: 2012 बैच के IAS अधिकारी 5 साल के लिए संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री के निजी सचिव नियुक्त

 

 

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में गुजरात कैडर के 2012 बैच के IAS अधिकारी विशाल गुप्ता को पांच साल के लिए संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का निजी सचिव नियुक्त किया गया है ।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने श्री गुप्ता की नियुक्ति को पदभार ग्रहण करने की तिथि से पांच साल की अवधि के लिए या सह-अवधि के आधार पर या जब तक वे मंत्री के निजी सचिव के रूप में कार्य करना बंद नहीं कर देते या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, के लिए मंजूरी दे दी है।

वह उप सचिव स्तर के पद का कार्यभार संभालेंगे।