IAS Vivek Aggarwal: MP कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी विवेक अग्रवाल FIU- India के निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे

423
IAS Vivek Aggarwal's Tenure Extended
IAS Vivek Aggarwal

IAS Vivek Aggarwal: MP कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी विवेक अग्रवाल FIU- India के निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे

नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में मध्य प्रदेश कैडर के 1994 बैच के IAS अधिकारी राजस्व विभाग में अतिरिक्त सचिव विवेक अग्रवाल अगले छह महीने तक वित्त खुफिया इकाई FIU- India के निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।

कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्री अग्रवाल को पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के राजस्व विभाग के प्रस्ताव को 30.09.2024 से छह महीने की अवधि के लिए या अगले आदेश तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

Screenshot 20241017 231850 460

अग्रवाल दिसंबर 2022 से अपने मूल दायित्व के साथ-साथ इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं और तब से उन्हें लगातार विस्तार मिल रहा है।

Retired IAS Gets Cabinet Rank: रिटायर्ड IAS अधिकारी को मिला कैबिनेट मंत्री का दर्जा