
IAS Yogendra Singh 5 साल के लिए केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव नियुक्त
नई दिल्ली: भारतीय प्रशासनिक सेवा में बिहार कैडर के 2013 बैच के IAS अधिकारी योगेंद्र सिंह को पांच साल की अवधि के लिए केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह का निजी सचिव नियुक्त किया गया है ।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने पदभार ग्रहण करने की तिथि से या सह-अवधि के आधार पर या अगले आदेशों तक, जो भी पहले हो, उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

वे केंद्र सरकार में उप सचिव स्तर के पद का कार्यभार संभालेंगे ।
सिंह वर्तमान में अपने मूल कैडर बिहार में माध्यमिक शिक्षा निदेशक के पद पर कार्यरत हैं ।





