ICC मेन्स T20I क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2022: सूर्यकुमार यादव का बहुत बड़ा धमाका

477

दुबई. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और दुनिया के विस्फोटक बल्लेबाजों में शुमार सूर्यकुमार यादव ने एक और धमाका कर दिया है। सूर्यकुमार यादव आईसीसी की टी20 रैंकिंग में तो अपनी चमक बिखेर ही रहे हैं, साथ ही अब आईसीसी ने उन्हें एक और अवार्ड के लिए चुना है।

सूर्यकुमार यादव आईसीसी की ओर से मेंस टी20 क्रिकेटर ऑफ द इयर बन गए हैं। सूर्यकुमार यादव ने चाहे आपसी सीरीज हो या फिर टी20 विश्व कप 2022 सभी में शानदार बल्लेबाजी की है।

इससे पहले आईसीसी ने जो टी20 की टीम बनाई थी, उसमें भी विराट कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव भी शामिल थे। इस टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों ने जगह बनाई थी, उसमें हार्दिक पांड्या का भी नाम शामिल किया गया था।