ICC ने जारी की T20 Rankings , टॉप 10 में के एल राहुल इकलौते भारतीय

1070
T20 Rankings

ICC ने जारी की T20 Rankings, टॉप 10 में के एल राहुल इकलौते भारतीय

ICC T20 Rankings: बल्लेबाज केएल राहुल आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। राहुल बैट्समैन की लिस्ट में 10वें स्थान पर है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टॉप पर है। वहीं मोहम्मद रिजवान नंबर 3 पर है। भारत के कप्ताह रोहित शर्मा 14वें रैंक पर है। जबकि विराट कोहली 16वें स्थान पर है

शाहीन अफरीदी का जलवा रहा

बॉलर्स की टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के शाहीन अफरीगी चार पायदान ऊपर चढ़कर 10वें नंबर पर पहुंच गए है। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड नंबर 3 पर हैं। इंग्लैड के आदिल राशिद रैंक 2 पर मौजूद हैं।

T20 Rankings;    टेस्ट में अश्विन-रवींद्र जडेजा को फायदा

Ashwin jadeja

ऑलराउंडरों की टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा और आर अश्विन टॉप-2 पर बने हुए हैं। गेंदबाजों के लिए टेस्ट रैंकिंग में अश्विन और जसप्रीत बुमराह दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

Ravichandran Ashwin or Ravindra Jadeja

पहली स्थान पर ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस है। टेस्ट रैंकिंग में रोहित शर्मा 8वें और विराट कोहली 10वें रैंक पर हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन टॉप पर हैं।

 

 

Finish Report Unacceptable : माखनलाल पत्रकारिता यूनिवर्सिटी में फर्जी नियुक्तियों की खात्मा रिपोर्ट ठुकराई