ICC Women’s World Cup: MP के लिए गर्व और रोमांच का क्षण है आज- बेटी क्रांति गौड़ के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें

366

ICC Women’s World Cup: MP के लिए गर्व और रोमांच का क्षण है आज- बेटी क्रांति गौड़ के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें

 

छतरपुर: जब पूरे देश का दिल एक साथ धड़क रहा है, एक ऐतिहासिक जीत के लिए और साथ ही बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश की बेटी क्रांति गौड़ के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए। निश्चित ही अपनी माटी की बेटी को विश्व पटल पर, फाइनल में देखना, एक अभूतपूर्व अनुभव है।

IMG 20251102 WA0070

बुंदेलखंड के घुवारा (छतरपुर) की क्रांति गौड़ ने जिस तरह से अपनी मेहनत और घातक गेंदबाजी से भारतीय महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप के फाइनल तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई, वह पूरे देश और विशेषकर मध्य प्रदेश तथा बुंदेलखंड के लिए एक अविस्मरणीय उपलब्धि है।

सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में घुटने टेकने पर मजबूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका क्रांति ने भी निभाई। उनका प्रदर्शन, खासकर एलिसा हीली का विकेट लेना, मैच का रुख पलटने वाला था।क्रांति गौड़ ने अपनी मेहनत और प्रदर्शन से बुंदेलखंड का सिर गर्व से ऊंचा किया है।

भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन ने हर भारतीय को उन पर गर्व करने का मौका दिया है। आज पूरा देश भारतीय बेटियों की जीत के लिए एकजुट है।

IMG 20251102 WA0071

 *क्रांति गौड़ के जिले में हुआ हवन का आयोजन* 

छतरपुर की बेटी क्रांति गौड़ के गृह जिले छतरपुर में (महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में आज भारत की जीत के लिए) शहर के संकट मोचन मंदिर में हवन-पूजन का आयोजन किया गया है। यहां पर क्रिकेट व धर्म प्रेमियों ने भारत की जीत के लिए पहले पूजा-पाठ की और उसके बाद हवन किया गया। हवन वेदी में आहूतियां इस कामना के साथ डाली गईं कि महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज भारत की जीत हो और महिला/मातृ शक्ति हमारी शेरनियों का कब्जा हो।

बाईट – राजेन्द्र अग्रवाल (हवन करने वाले धर्म प्रेमी)

तो आइए, हम सब मिलकर भारतीय महिला टीम और हमारी बुंदेली बिटिया क्रांति गौड़ के शानदार प्रदर्शन के लिए प्रार्थना करें, कि वे आज इतिहास रचें।