
ICC Women’s World Cup: 338 रनों का ऐतिहासिक पीछा कर भारत फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया
Navi Mumbai: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने 338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए न केवल जीत दर्ज की, बल्कि महिला विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा सफल रन चेज़ पूरा किया। इस जीत के साथ भारत ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
*Australia ने रखा था 338 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य*
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 338 रन बनाए। भारतीय गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में वापसी करते हुए रन गति को कुछ हद तक नियंत्रित किया और ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को चुनौतीपूर्ण स्तर पर रोका।
*India की शानदार शुरुआत और मध्यक्रम का दमदार प्रदर्शन*
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत मजबूत रही। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (62) और शेफाली वर्मा (48) ने तेज़तर्रार पारियां खेलते हुए शुरुआती ओवरों में ही रन गति बनाए रखी।
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर (89) और जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 127) ने भारतीय पारी को स्थिरता और गति दी। दोनों के बीच 166 रनों की निर्णायक साझेदारी ने मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। जेमिमा की पारी में 15 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
*अंतिम ओवरों में रोमांच चरम पर, भारत ने दिखाया संयम और आत्मविश्वास*
जब अंतिम 10 ओवरों में भारत को 80 रन की जरूरत थी, तब जेमिमा रोड्रिग्स ने दीप्ति शर्मा के साथ मिलकर सूझबूझ से बल्लेबाजी की।
भारत ने 339 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को 48.3 ओवर में पूरा किया और 5 विकेट से जीत दर्ज की। 49वें ओवर की चौथी गेंद पर जेमिमा ने विजयी चौका लगाते ही पूरा मैदान “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा।

*कप्तान हरमनप्रीत कौर बोलीं-यह सिर्फ जीत नहीं, विश्वास की मिसाल है*
मैच के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा– “हमने कभी हार नहीं मानी। टीम ने हर पल खुद पर भरोसा बनाए रखा। यह जीत हर उस लड़की के लिए है जो भारत में क्रिकेट खेलने का सपना देखती है।”

*भारत अब खिताब से एक कदम दूर*
इस जीत के साथ भारत ने महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल में भारत का सामना दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।
*इतिहास के पन्नों में दर्ज हुई जीत*
338 रनों का लक्ष्य हासिल कर भारतीय महिला टीम ने न केवल इस टूर्नामेंट बल्कि पूरे महिला क्रिकेट इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यह जीत सिर्फ एक मैच की सफलता नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट की मानसिक मजबूती, टीम स्पिरिट और आत्मविश्वास का प्रतीक बन गई है।





