ICC’s Discrimination : पाक टीम को ऑस्ट्रेलिया में 5 Star होटल, टीम इंडिया को 4 Star क्यों!

टीम इंडिया के फैंस ने जमकर गुस्सा निकाला!

672

Brisben : टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए टीम इंडिया शनिवार (15 अक्टूबर) को ब्रिस्बेन पहुंची। ब्रिस्बेन में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने दो प्रैक्टिस मैच भी खेलने हैं। लेकिन, यहां पहुंचने के बाद टीम इंडिया नाखुश है। भेदभाव के कारण आईसीसी और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया दी जाने वाली सुविधाओं से वे बहुत खुश नहीं है।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को 4-सितारा होटल (Four Star Hotel) में चेक-इन करने के लिए कहा गया, जबकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया को उसी शहर में 5-सितारा सुविधाएं मिली हैं। यहां तक तो फैंस फिर बर्दाश्त कर लेते। लेकिन, जब पता चला कि पाकिस्तानी टीम भी उसी होटल में ठहरी हुई है जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया है, तो फैंस का पारा आसमान चढ़ गया।

सोशल मीडिया पर भारतीय टीम के साथ हुई इस हरकत पर फैंस काफी भड़क गए और वे ICC को फटकार लगा रहे हैं। आईसीसी आयोजनों के दौरान मेजबान देश के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निकाय द्वारा टीमों के ठहरने की व्यवस्था की जाती है। लेकिन, यहां मेजबानों को दौरा करने वाली टीमों की तुलना में बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं, जो फैंस की समझ से परे है। सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के फैंस जमकर टिप्पणी कर रहे हैं।