
IDA Chairman Reviews Development Works: डॉ. सुदाम खाड़े ने इंदौर विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा की
इंदौर: इंदौर विकास प्राधिकरण (IDA) के अध्यक्ष और इंदौर संभाग के आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े की अध्यक्षता में इंदौर विकास प्राधिकरण के प्रस्तावित एवं प्रचलित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में प्राधिकरण के पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप (PPP) पर आधारित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। डॉ. खाड़े के समक्ष आर्किटेक एवं कंसल्टेंट द्वारा स्टार्टअप और कन्वेंशन सेंटर का प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया।

बैठक में संभागायुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने निर्देश दिए कि प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित योजनाओं को गुणवत्ता तरीके से संपादित किये जाये। इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. परिक्षित झाड़े द्वारा प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारी एवं परियोजना से संबंधित एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।





